रिपोर्ट: मेघा तिवारी, छत्तीसगढ़ दुर्ग


भिलाई। जेके फाऊंडेशन के तत्वाधान में जेके प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 4 का आयोजन होटल रोमन पार्क दुर्ग में किया गया। ऑर्गेनाइजर जय रेड्डी ने कहा कि देश में टैलेंट की कमी नहीं है इन्हें उभरने के लिए मैं आगे भी और सीजन 5 भी ऑर्गेनाइज करूंगी इस कार्यक्रम में इसमेराल्डा लारेण्ड मॉडल एवं इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट सेलिब्रिटी गेस्ट, रुद्रा हाऊसिंग से गुरुविंदर सिंह, मीत ऑप्टिकल से गुरुनाम सिंह, भावना एसोसिएट से पंकज सिंह, जूरी मेम्बर सोनम श्रीवास्तव एवं सुजाता पटेल विशिष्ट अतिथि थे।

इस आयोजन में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिसमें वेन्यू पार्टनर के रूप में होटल रोमन पार्क, मिडिया पार्टनर के रूप में साधना न्यूज और लाइव न्यूज100 की वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी एवं  फोटोग्राफी पार्टनर सुशील पराटे, मैकअप पार्टनर लैकमे एकेडमी के मोना पियुष जैन रहे।

गेस्ट ऑफ ऑनर मिसेस इंडिया अर्थ नेहा कजवार्थ, 2022,मिस इंडिया सुपरमॉडल इंटरनेशन मिस रुखमणी यदुवानी फर्स्ट रनरअप ,मिसेस जे के छत्तीसगढ़ मिसेस भावना नत्थवानी फास्ट रनअप,लेडिस ग्लेमर ब्यूटी एवं स्पा की मिसेस कोमल सावलानी, मिस यूनिवर्स फर्स्ट रनरअप मिस निधि जगत 2022, मिसेस इंडिया की मिसेस अभय सुषमा मिंज 2020,, मिसेस पूजा महेश मिसेज इंडिया ,ओरल सर्जन एवं स्माइल कंस्लटेंट के डॉ. अभिषेक मिश्रा, मेम्बर जज दुर्ग डिविजन की डॉ. नेहा गुप्ता, मिस वर्षा मौर्य मिस जेके प्राइड फास्ट रनर उप,छत्तीसगढ़ डॉ. गुंजा शर्मा, मिसेस तनु जैन मिसेज इंडिया यूनिवर्स ,मिसेस कहकशा अशरफी मिसेज ब्यूटी क्वीन विनर,एवं पारुल अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अंत में जेके फाउंडेशन की चेयरमेन मिसेस टी. जया रेड्‌डी के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी लोगों का आभार प्रदर्शन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here