गजा की घेरा बंदी हटाने और फिलिस्तीन को न्याय देने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर 22 नवम्बर 2022 बुधवार को मजदूर और नागरिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इफ्टू के नेतृत्व में प्रगतिशील महिला संगठन, इंकलाबी मजदूर केंद्र आदि शामिल रहे। पुलिस ने उन्हें जंतर मंतर परिसर में भी जाने की इजाजत नहीं दी।

दुनिया भर में फिलिस्तीन के सवाल पर प्रदर्शन हो रहे हैं। भारत सरकार इजराइल – फिलिस्तीन विवाद में टू- नेशन थिअरी के पक्ष में है और युद्ध समाप्त की बात करती है। लेकिन भारत के नागरिकों को यह बोलने का भी अधिकार नहीं है।

जंतर मंतर पर अपनी बात कहने और इजरायल के हमलों के खिलाफ आज प्रदर्शन कर रहे इफ्टू नेताओं और नागरिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।

IFTU, Pragatisheel Mahila Sangathan, INQUALABI mazdoor Kendra activists arrested at Jantar Mantar today, 22 Nov whilw protesting against Israeli attack on Gaza, deamnding Justice to Palestine.

While GOI supports 2 Nation solution and voted for Israel to free Palestine areas in Gaza, West Bank and Golan heights, citizens are being stopped from protesting.

थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को लगी गोली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here