रिपोर्ट: दीपक शर्मा (दिल्ली)

रविवार, 1अक्टूबर,2023: राजधानी दिल्ली के होटल ताज पैलेस में मिसेज स्टाईल आइकॉन 2023 के साथ मनाया जश्न।

गुरुग्राम के एक फैशन शो में सोनिया भाटिया और शिखा यादव ने रैंप वॉक पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरकर सुखियो में आ गई है। गुरुग्राम के एक फैशन शो में उन्हे मिसेज स्टाईल आइकॉन के खिताब से नवाजा गया। आपको बता दें शिखा यादव और सोनिया भाटिया दोनो हाउस वाइफ है। लाइव न्यूज100 की खास बातचीत में शिखा यादव और सोनिया भाटिया ने बताया डॉक्टर ज्योति चावला के खुश योगा स्टूडियो और आयुर्वेदिक क्लिनिक की दोनो स्टूडेंट्स है डॉक्टर ज्योति चावला के स्टूडियो से पिछले कई वर्षो से जुड़ी हुई है।

उन्होंने बताया डॉक्टर ज्योति चावला का खुश योगा स्टूडियो और आयुर्वेदिक क्लिनिक एक ऐसी जगह है जहां से आप अपनी फिटनेस का ख्याल रख सकते है चाहे बालों की समस्या हो या शरीर में मोटापे की समस्या हो । हर समस्या का निवारण है डॉक्टर ज्योति चावला के स्टूडियो में, योग एक ऐसा साधन है जो योग आसन शरीर मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। योग तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायक है। जिसकी वजह से हम स्लिम स्मार्ट खूबसूरत दिखते है ।

शिखा यादव ने अपनी कामयाबी का श्रेय डॉक्टर ज्योति चावला को दिया। तो वही दूसरी ओर सोनिया भाटिया ने भी डॉक्टर ज्योति चावला के योगा स्टूडियो और आयुर्वेदिक क्लिनिक की काफी तारीफ की। आपको बता दें डॉक्टर ज्योति चावला के होम मेड, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट मार्किट में उपलब्ध है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। आपको बता दें शिखा यादव और सोनिया भाटिया पिछले कई वर्षो से डॉक्टर ज्योति चावला के होम मेड प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है। जिसकी उन्होंने जमकर तारीफ की।

रविवार को होटल ताज पैलेस में डॉक्टर ज्योति चावला ने अपने प्रोडक्ट में एक नई लिपिस्टिक लॉन्च की। और होटल ताज पैलेस में केक कटिंग कर मिसेज स्टाईल आइकॉन से नवाजी गई शिखा यादव और सोनिया भाटिया के साथ जश्न मनाया। लाइव न्यूज100 की खास बातचीत में डॉक्टर ज्योति चावला ने बताया इस तरह के कई प्रोग्राम का आयोजन वो अक्सर करती रहती है जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है।

डॉक्टर ज्योति चावला ने बताया वो अपना खुश योगा स्टूडियो और आयुर्वेदिक क्लिनिक कई वर्षो से चला रही है अब तक हजारों लोगो को योगा के जरिए स्वस्थ कर चुकी है। जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे है।

online ठगी से कैसे बचें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here