संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय( अलीगढ़)

एक अपराधी पर भरोसे का कारण बना घातक क्षत विक्षत अवस्था में मासूम का शव बरामद 6 बहिनो के बीच अकेला भाई था घर का चिराग ।

जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस के गांव बघियाना के समीप खेत में एक बच्चे का शव पड़े होने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वह घटनास्थल की ओर दौड़ गया घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खेत से निकालकर इसकी सूचना आसपास के थाना को दी। सूचना मिलते ही अरनिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की शिनाख्त थाना अरनिया क्षेत्र के गांव जहानपुर निवासी राजेश चौहान के 7 वर्षीय पुत्र चिराग के रूप में की ।

पुलिस के साथ आए परिजनों ने बताया कि 15 जून से उनका बेटा चिराग नौकर के साथ लापता था जिसकी रिपोर्ट उन्होंने थाना अरनिया में दर्ज कराई थी परिजनों ने बताया कि चिराग को उनका घरेलू नौकर आलोक जाटव निवासी पालीमुकीमपुर अपने साथ बाइक पर बिठा कर खेत पर ले जाने के बहाने अपहरण कर ले गया था और चिराग को छोड़ने के बदले में 15 लाख रुपए मांग रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरनिया पुलिस ने आरोपी आलोक जाटव को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है इस घटना में आलोक जाटव के साथ एक महिला भी बताई जा रही है जिसकी सरगर्मी से तलाश है पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आलोक जाटव पेशेवर अपराधी है और उस पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here