पश्चिमी दिल्ली के सीसीआरटी ऑडिटोरियम सेक्टर 7 द्वारका में साई श्रद्धा सबुरी संस्था द्वारा उड़ान सपनो की, कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शिरडी साईं बाबा और विशेष अतिथि पूर्व महापौर और नवनिर्वाचित निगम पार्षद कमलजीत सहरावत मौजूद रही ।

इस मनोरंजन से भरी शाम की शुरुआत दीप प्रज्वलित और गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

इस खास कार्यक्रम में विशेष दिव्यांग साईं गुरुकुल ओडिसा और साईं श्रद्धा सबुरी में जो बच्चे पढ़ते है उनके द्वारा नृत्य प्रदर्शन किया गया।

एसएसटी रतन पुरस्कार और साई लंगर भंडारा में इसी कार्यक्रम के उपरांत किया गया ।

इस कार्यक्रम में कमलेश पटेल डांस इंडिया डांस फ्रेम जैसी प्रसिद्ध हस्तियों ने शिरकत की।

इस कार्यक्रम में नन्हे सितारों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों और लुभावनी प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।

साथ ही कमलेश पटेल द्वारा अपने हाथों पर नृत्य करने और ज्योति आमगे बिग बॉस फेम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार सबसे छोटी जीवंत महिला कार्यक्रम का प्रमुख हिस्सा रहे ।

साई श्रद्धा सबुरी एक गैर – लाभकारी गैर सरकारी संगठन है जिसे श्रीमती रूबी शर्मा के मार्गदर्शन में वर्ष 2002 में स्थापित किया गया था रूबी शर्मा जिनका उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग का उद्धार करना है इस संस्थान में अपने तत्वाधान में विभिन्न परोपकारी गतिविधियों को शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इसके साथ ही समाज के वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विकास की दिशा में समस्त कार्यकर्मों को भरपूर सफलता मिली है।इस कायक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को गिफ्ट और सर्टिफिकेट दिए गए।जिन लोगो ने कार्यक्रम में अपना भरपूर योगदान दिया है उन सभी का साईं श्रद्धा सबुरी की ओर से श्री मती रूबी शर्मा ओर पंकज शर्मा एवं समस्त टीम की ओर से पूर्ण ह्रदय से धन्यवाद करते है।
साईं रतन अवार्ड: सुनील सपरा, डॉ राज कुमार, नेपाल पुंडीर, साईं हरमिटेज अनंता (शिरडी), रविंद्र सिंह, अर्चना बजाज, विशाल गुप्ता, काजल चानना, शिल्पा अरोड़ा, इंदिरा प्रकाश, डॉ संजय अग्रवाल, संदीप सोहवाने, आदित्य नागपाल, सुरेश कुमार गुप्ता, संजीव गोयल, राजीव इलवधि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


गिफ्ट पार्टनर: वेलवेट (नकुल गांधी) ने कार्यक्रम में उपस्थिति दी।
मंच संचालक परवीन लूथरा जिन्होंने बहुत बखूबी से मंच संभाला।
एनजीओ: उदय वर्किंग टुगेदर एन्ड उपासना स्कूल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
गायक जोनी सूफी, हर्ष साईं, रणजीत राजा, दास अरुणि, सुरेंदर सक्सेना बंधु एवं कुलदीप जी ने अपनी सुरीली आवाज़ से लोगो को मंत्र मुग्ध किया।
मीडिया पार्टनर : इंडिया 100 टीवी, समाचार निर्देशक, दूरदर्शन न्यूज़ ने अपनी सहभागिता प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here