संवाददाता :लक्ष्मी राव, मुंबई

क्राइम ब्रांच में हाल ही मुंबई के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में याचिका दायर कर मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परम बीर सिंह को अपराधी और फरार घोषित करने की मांग की,मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परम बीर सिंह फरार और मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को परम बीर सिंह तलाश हैं मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परम बीर सिंह के खिलाफ जबरन वसूली कर रहे हैं ऐसे मामले में जांच चल रही है.

गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच परमबीर सिंह तक नहीं पहुंच सकी। इस लिए अब परम बीर सिंह को एक मजिस्ट्रेट द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया । सूत्रों के मुताबिक मालाबार हिल में स्थित परमबीर सिंह के आवासपर सुरक्षा गार्ड सतीश बुरुटे और रसोइए रामबहादुरथापा क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से मिले थे और क्राइमब्रांच को ये बताया कि परम बीर सिंह और उनकापरिवार पिछले कुछ तीन महीने से लापता है ।

परमबीर सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वॉरेंट जारी करनेको लेकर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोर्ट का रुखकिया था ।

कोर्ट ने परम बीर सिंह , विनय सिंह और रियाज भाटी के खिलाफ भी वॉरेंट जारी किया गया ।परमबीर सिंह के समेत कई आरोपियों की क्राइम ब्रांच कोलंबे समय से तलाश है.परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सचिन वाझे के जरिए से 100 करोड़ रुपये की वसूली के टारगेट देने के अरोप लगाया था । इसी बात को लेकर परम बीर ने चिट्टी लिख दी थी, जिसके बाद विवाद पैदा हो गया था. मुंबई क्राइम ब्रांच इसी वसूली मामले की जांच कर रही है.

वसूली मामले में छोटा शकील का करीबी रियाज भाटी भी आरोपी है और वह भी इस समय फरार है पुलिस का लगातार ढूंढने का प्रयास में जुटी हुई नजर आई।

https://youtu.be/BE-aJ7oXRI8

https://twitter.com/LiveNews100_NCR?t=TrFpaZktkSrzlpssAsm-OQ&s=09

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here