संवाददाता : जितेश अनेजा

किसी ने बड़ी कामाल की बात कही है कि अगर आपको सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ने का जुनून सवार हो तो मंजिल आपको मिल ही जाती है, जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली के रोहिणी में रहने वाली मिसेस रजनी झां की जिन्होंने सच्ची लगन और मेहनत से मिसिस इंडिया 2020 21 शो का टाइटल अपने नाम किया|

साथ ही साथ उनको मिस फोटोजेनिक और बेस्ट रैंप वाल्क का भी टाइटन मिला है. रजनी झा ने टाइटल जीत के बता दिया कि शादी के बाद भी महिलाएं अपने सपनों को पूरा कर सकती है, जी हां आपको बता दें कि रजनी झा एक शादीशुदा महिला हैं और घरेलू जीवन में रहकर भी वह अपने सपनों को पूरा करने का प्रयास लगातार करती आ रही है और उसी प्रयास की बदौलत रजनी झा फैशन इंडस्ट्री में एक के बाद एक खीताब अपने नाम करने में कामयाब हो रही है |

मीडिया से बात करते हुए रजनी बताती है कि मेरी ताकत मेरा परिवार है मेरे पति जो हर वक़्त मेरे साथ कन्धे से कंधा मिलाकर मेरा साथ देते है ओर वही दुसरी ओर मेरे भैया भी मुझे अक्सर मोटिवेट करते रहते हैं आज उन्हीं की बदौलत मैं इस मुकाम तक पहुंच पाई हूं. 6 साल से अधिक का मेरा यूपी एससी परिक्षा का करियर रहा है और मैं एक बुक भी लिख रही हूं जिसको मैं बहुत जल्दी लॉन्च करने वाली हूं जो यूपीएससी बच्चों के लिए काफी मददगार रहेंगी.|


रजनी झा आगे बताती है कि मैं उन महिलाओं के लिए भी कुछ करना चाहती हूं जिन महिलाओं के अंदर टैलेंट तो होता है पर किसी कारण उनको एक अच्छा मंच नहीं मिल पाता तो आने वाले समय में मैं उनके लिए भी कुछ ऐसा करना चाहती हूं जिससे मैं उनके छुपे हुए टैलेंट को लोगों के बीच ला सकूं और उनको एक अच्छा मुकाम मिल सके साथ ही साथ में बहुत जल्दी इंटरनेशनल फैशन शो में भी दस्तक देने वाली हूं जहां पर मैं अपने देश को रिप्रेजेन्टेटिव कर सकूं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here