संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)

उतर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस में जहराना रोड स्थित संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी में आज दीपावली की पूर्व संध्या पर रंगोली और दीप सज्जा के साथ साथ मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया फर्स्ट और सेकंड पोजिशन पर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

साथ ही समस्त स्टाफ को दिवाली के उपहार प्रदान किए इस मौके पर संस्था के प्रबंधक शाहनवाज अली ने बच्चों को सावधानी पूर्वक त्यौहार को मनाने और पटाखे न चलाने की नसीहत की इस अवसर पर इंचार्ज रवि कुमार जयंत,जयप्रकाश सर,मुनेश बाबू,अजीत चौधरी,उर्मिला मैम,चांद तारा मैम,रिंकी मैम,तराना मैम आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

राजस्थान चुनाव 2023: चुनाव की महाकवरेज। bjp vs congress
जयपुर के हवामहल से Live रिपोर्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here