रिपोर्ट: दीपक शर्मा, नोएडा
नोएडा, 7 नवम्बर।
नव ऊर्जा युवा संस्था एवम राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना की तरफ से युवाओं ने मंगलवार को सेक्टर 29 शहीद स्मारक पर दीप जलाकर देश की सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी ने पूजा-अर्चना कर वीर सपूतों के परिजन के लिए दुआएं मांगी। कार्यक्रम में विश्व शांति का संदेश भी दिया गया। पुष्कर शर्मा ने अमर शहीद जवान के प्रतीक चिह्न पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत भारत माता के जयकारे की गूंज सुनाई दी।

मौके पर पवन मिश्रा ने कहा कि दीपावली के मौके पर भी देश के जवान सीमा पर तैनात रहते हैं। एक दीया शहीदों के नाम पर भी जलाया जाए ताकि वीर सपूतों को लोग हमेशा याद कर सके। कार्यक्रम में उपस्थित रोहित यादव ने बताया कि देश की सरहद पर शहीद होने वाले किसी मां के ही संतान होते हैं इसलिए सभी युवाओं ने यह निर्णय लिया कि उन सपूतों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि देंगे। इस मौके पर दीपक चौधरी, रोहित शर्मा, मयंक सिंह, मुकेश सिंह, सुधीर राय, मोहित राणा, संदीप पाठक के अलावा कई युवा साथी मौजूद थे।

जयपुर के हवामहल से सीधा प्रसारण।
- गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा द परफेक्ट इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन।
- दिल्ली के डॉक्टर को क्लिनिक में मरीज़ बनकर आए लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख रंगदारी।
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।