रिपोर्ट: दीपक शर्मा, दिल्ली

रविवार, 05 नवंबर, एच आर एस श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन द्वारा YWCA कांस्टेंट नई दिल्ली में राजमाता भारत गौरव अवॉर्ड कार्यक्रम में HELPTM फाउंडेशन संस्था के फाउंडर इंद्रजीत सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस खास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुष्यंत गौतम, जनरल सैक्रेटरी बीजेपी, राज्यसभा सदस्य, और चेयर पर्सन के रूप में पदमश्री जितेंद्र सिंह शंटी मौजूद रहे।

इस खास शिखर सम्मेलन में अर्जुन अवार्ड अशोक ध्यानचंद महामंडलेश्वर योगी हितेश्वरनाथ, पदम जितेंद्र सिंह राठी सदस्य ह्यूमन राइट कमीशन एवं अतिथि राज्यसभा सदस्य नरसिम्हा राव द्वारा नवाजा गया।


लाइव न्यूज100 की खास बातचीत में HELPTM फाउंडेशन संस्था के फाउंडर इंदरजीत सिंह ने बताया वह अपने पिताजी जगदीश प्रसाद के मार्ग दर्शन और सहयोग से इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे है जिससे समाज और देश का कल्याण हो सके।

आपको बता दें उन्होंने HELPTM फाउंडेशन के सभी सहयोगियों पुष्पेंद्र राना, कुंदन खेड़ा, आदित्य चौधरी, नवीन चौधरी, मुकाम सिंह, प्रियंका संजरिया, आयुषी त्यागी को धन्यवाद दिया जिनकी मेहनत और लगन से संस्था दिन प्रतिदिन आगे बढ़कर गरीब और असहाय लोगो की मदद कर रही है।

राजमाता भारत गौरव अवॉर्ड शिखर सम्मेलन के मंच सांझा कर लोगो को गरीब और असहाय लोगो की मदद के लिए प्रेरित किया। साथ ही आपको बता दें दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में कई नए नियम लागू किए जा रहे हैं, जिसमें सबसे बड़ा नियम है ऑड-इवन रूल. इसके तहत हफ्ते में कुछ दिन केवल ईवन नंबर की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां सड़कों पर चल सकेंगी और बाकी दिन ऑड नंबर प्लेट की व्हीकल्स चलाई जा सकेंगी. इंद्रजीत सिंह ने दिल्ली ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए कार्यक्रम में बैठे सभी लोगो से आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here