संवाददाता: दीपक शर्मा, दिल्ली
लव कुश रामलीला कमेटी अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने आज भरत मिलाप की लीला मंचन के उपरांत कहा पिछले दस दिनों से हर दिन लीलास्थल पर हजारों राम भक्तो ने शांतिपूर्ण अपने परिवार के साथ देर रात तक लीला का अवलोकन करके लीला कमेटी का उत्साह बढ़ाया और हम सब को और अधिक भव्य लीला मंचन करने की प्रेरणा दी।

अर्जुन कुमार ने आगे बताया आज श्री राम जी राज्यभिषेक पर लीलास्थल पर राम भक्तो का उत्साह देखते ही बन रहा था, कमेटी की और से सभी को प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और एक नाटक पेश किया गया।
आज लीला के उपरांत कमेटी की और से प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार और महामंत्री सुभाष गोयल, चेयरमैन पवन गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन, लीला मंत्री प्रवीण सिंगल, सौरव गुप्ता ने लीला के सभी कलाकारों, लीला की व्यवस्था में लगे ढाई सौ से ज्यादा वालंटियर , सुरक्षाकर्मियों सहित यहां पिछले दस दिनों से लगे मीडियाकर्मियों, सीसीटीवी टीम के साथियों और लीला स्थल पर आवश्यक सुविधाओ की व्यवस्था में लगी टीम पुरातत्व विभाग, दिल्ली सरकार, दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली पुलिस,ट्रैफिक पुलिस,दिल्ली नगर निगम, सेंट जॉन एम्बुलेंस, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, दिल्ली जल बोर्ड आदि विभागों के सभी साथियों का आभार प्रकट करने के बाद उन्हें लीला कमेटी की और से प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान किया गया।
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।