रिपोर्ट: दीपक शर्मा ( दिल्ली)
पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव और सीमापुरी इलाके में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का कार्यक्रम, शामिल हुए बच्चे और सकड़ो महिलाएं, निकाला कैंडल मार्च।

नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी के आह्वाहन पर समाज सेवी रचना सचदेवा के नेतृत्व में बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन , खेड़ा विलेज, जीटीबी एनक्लेव, सीमापुरी में संस्था की कोऑर्डिनेटर हैड एवं समाज सेवी रचना सचदेवा द्वारा बाल विवाह के खिलाफ महिलाओं व बच्चों ने कैंडिल मार्च निकाला और दीये जलाए आपको बता दे जीटीबी एनक्लेव थाने के एसीपी अक्षय कुमार और एस. एच. ओ विनय पांडे भी इस मुहिम में शामिल हुए।

एसीपी अक्षय कुमार ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के इस “बाल विवाह मुक्त भारत” मुहिम को आगे बढ़ाने और लोगो को जागरूक करने के लिए संस्था एवं रचना सचदेवा के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। बतादें रचना सचदेवा पिछले 22 वर्षो से लगातार बाल विवाह मुक्त भारत, बाल मजदूरी, पोस्को एक्ट, यौन शौषण उत्पीड़न, शिक्षा, स्वास्थ पर लगातार कार्य कर रही है।

रचना सचदेवा का एक सपना है पूरे भारत में बाल विवाह मुक्त भारत बने। इस संकल्प को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के साथ मिलकर पिछले 5 वर्षो से इस मुहिम में पूरी लग्न से कार्य कर रही है।

इस ऐतिहासिक “बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान का नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी लगातार इस मुहिम पर कार्य कर रहे है। “बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान की खास बात यह थी कि सड़कों पर उतर कर नेतृत्व करने वाली महिलाओं में ऐसी महिलाओं की संख्या ज्यादा थी जो कभी खुद बाल विवाह के दंश का शिकार हो चुकी थीं. कई जगह नेतृत्व उन बेटियों ने किया, जिन्होंने समाज और परिवार से विद्रोह कर न केवल अपना बाल विवाह रुकवाया, बल्कि अपनी जैसी कई अन्य लड़कियों को भी बाल विवाह का शिकार होने से बचाया. इस दौरान सभी ने एक स्वर में बाल विवाह को रोकने के लिए कानूनों का सख्ती से पालन करने की शपथ ली.

। रचना सचदेवा से लाइव न्यूज100 की हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया वह बाल विवाह जैसी वैश्विक बुराई को खत्म करने के लिए कई राज्यों में भी जाकर लोगो को जागरूक कर रही है उन्होंने बताया जयपुर में जाकर सकड़ों लड़कियों और महिलाओं को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में शामिल कर उन्हे एक स्वर में बाल विवाह को रोकने के लिए कानूनों का सख्ती से पालन करने की शपथ दिलाई।

- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।