रिपोर्ट: दीपक शर्मा, दिल्ली
पूर्वी दिल्ली: जैन युवा क्लब भोलानाथ नगर शाहदरा द्वारा क्षमावाणी महापर्व के अवसर पर 5 दिवसीय जैन मेले का शानदार आयोजन 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2023 तक सी बी डी ग्राउंड कड़कड़डूमा दिल्ली में किया जा रहा है ।

इस जैन मेले का आयोजन जैन युवा क्लब के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया है आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जा रहे है। इस जैन मेले का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार के झूले और मेले में कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन के स्टाल भी लगाये हुए है जिसमे प्रसिद्ध बॉबी टिक्की वाले द्वारा कई स्टाल लगाए गए है। इसके अलावा बच्चो के लिए कई तरह के गेम्स भी उपलब्ध है। जिसका मेले में आए लोगो और बच्चे भरपूर आनंद लेते हुए नजर आए। जैन युवा क्लब के संयोजक गौरव जैन ने बताया कि जैन युवा क्लब द्वारा पिछले कई वर्षो से इस मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है।

आपको बता दें पिछले कई वर्षों से सी बी डी ग्राउंड दिल्ली में जैन मेले का आयोजन होता है इस मेले के आयोजन में जैन समाज और अन्य समाज के लोगो का भी भरपूर सहयोग होता है। इस बार जैन मेले में 29 सितंबर को लाइव इंडिया नाइट का शानदार आयोजन किया गया जिसमे मोहित खन्ना, म्यूजिक आर्टिस्ट (भारत सरकार से सम्मानित) और दीपक रूपक जैन ,राजधानी रत्न से सम्मानित दिव्या श्रीवास्तव ने धमाकेमदार परफॉर्मेंस से मेले में लोगो का दिल जीत लिया।

साथ ही 30 सितंबर रात 9 बजे जाने माने हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा ने शिरकत की। आपको बतादें अजय हुड्डा ने जैन मेले के मंच पर पहुंचते ही अपनी गायकी से धूममचा दी। अजय हुड्डा की जबरदस्त परफॉर्मेंस देख दर्शक भी खुद को थिरकने से रोक नही पाए।

अजय हुड्डा ने मैच पर पहुंचते है “कमर तेरी लेफ्ट राइट शॉलिड बॉडी, और बहु काले की” आदि गानों पर जमकर धमाल मचाया जिससे जैन मेले में आए लोगो का दिल जीत लिया। इस खास मेले में एक से बढ़कर एक दमदार परफॉर्मेंस किए गए जिससे लोगो के पैर थिरकने से नही रुक पाएं। मेले में अजय हुड्डा के साथ लोग सेल्फी लेते हुए भी नजर आए।

जैन मेले के सयोजक गौरव जैन ने बताया की जैन मेले के सफल आयोजन हेतु जैन युवा क्लब की कार्यकारणी सदस्यों के द्वारा रात दिन मेहनत की गयी। उन्होंने दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम को भी अच्छी व्यवस्था बनाये रखने के लिए भी धन्यवाद दिया। साथ ही मेले में आए हरयाणवी सिंगर अजय हुड्डा का मेले में आने के लिए पूरी जैन युवा क्लब भोलानाथ नगर ने धन्यवाद दिया।

इस मेले में उपस्थित सतीश जैन माटा अध्यक्ष, गौरव जैन (अक्षत) संयोजक, रवि जैन महामंत्री, राहुल जैन कोषाध्यक्ष, दीपक जिन, मेला मंत्री, राकेश जैन (बिट्टू), उपाध्यक्ष, गौरव जैन( उपाध्यक्ष), ललित जैन उपाध्यक्ष, सौरभ जैन उपाध्यक्ष, मोहित जैन मंत्री,अनमोल जैन मंत्री, अनुज जैन संगठन मंत्री, गजेंद्र जैन प्रबंधक,बिजेंद्र कुमार जैन, प्रवक्ता यमुनापार (दिगंबर जैन समाज) की दिन रात की मेहनत से सफल हो रहा है।


- गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा द परफेक्ट इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन।
- दिल्ली के डॉक्टर को क्लिनिक में मरीज़ बनकर आए लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख रंगदारी।
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।