रिपोर्ट: कार्तिक दिल्ली
दिल्ली: : ओमकारा गणपति मंडल गली नाथन सिंह पहाड़ी धीरज दिल्ली द्वारा आठवां श्री गणपति महोत्सव 19 सितंबर से 28 सितंबर तक मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के पांचवें दिन 23 सितंबर शनिवार को भोले बाबा का विशाल जागरण मैन रोड पहाड़ी धीरज दिल्ली पर आयोजित किया गया। इस जागरण में प्रभु का गुणगान पप्पू अरोड़ा और टीम द्वारा किया गया। चौधरी श्री नितिन ठाकुर के द्वारा ज्योति प्रचलित की गई।

ज्योति प्रचलित के समय में क्षेत्रीय विधायक सोमदत्त शर्मा, निगम पार्षद पूजा शर्मा, निगम पार्षद प्रतिनिधि संजय शर्मा, ओमकारा गणपति मंडल के वाइस चेयरमैन अतुल सिंघल, अध्यक्ष अभिषेक जैन, उपाध्यक्ष अनुभव त्यागी, महामंत्री पराग गोयल, कोषाध्यक्ष अनमोल त्यागी, सह कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम झा, प्रचार मंत्री अंकित कपूर, संगठन मंत्री सागर राठौर एवं केशव वर्मा, आरती मंत्री नमन
जैन, सलाहकार ललित शर्मा, पुनीत गोयल, जयवर्धन ढिल्लों, शक्ति सिंह, बोबी अग्रवाल, मंत्री श्रीयांश जैन, गौरव त्यागी, विशाल निरंजन, कार्यकारणी सदस्य मनाल जैन, चिराग डागर, दीपक रस्तोगी, चेतन खुराना, रिक्की विजय, अरुण श्रीवास्तव, पीयूष वर्मा अनुज शर्मा, मनन श्रीवास्तव, कृष्णा राठौर, प्रतीक जैन, शुभम, प्रथम, गौरांश वर्मा, विशाल, सक्षम, भव्य, प्रियांशु विजय, मनन बंसल, वरुण राठौर, हर्षित राठौर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सब्जी मंडी थाने के एसएचओ राम मनोहर मिश्रा, जय प्रकाश (जे.पी) आए। इस कार्यक्रम में धर्म प्रेमी सुरेश डूडवाल, गरिमा बंसल, सुनैना सिंह, कार्तिक जैन ( पत्रकार ), राकेश महाजन, मोहित केसवानी, नितिन राठौर, ममता जी, सुशील कुमार, विपिन चंदेलिया, कमल सिंह सहित हजारों की संख्या में शिव भक्ति ने भगवान शिव का आशीर्वाद
प्राप्त किया एवं बढ़-चढ़ कर इस
कार्यक्रम में हिस्सा लिया। संवाददाता से मुलाकात में ओमकारा गणपति मंडल के अध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि विगत 8 वर्षों से गणपति महोत्सव मनाया जा रहा है।

इस महोत्सव में श्रद्धालु चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 19 सितंबर को श्री गणपति महाराज जी का भव्य आगमन एवं स्थापना की गई थी। 21 तारीख को श्री गणपति महाराज जी का भव्य श्रृंगार किया गया था। शनिवार 23 सितंबर को यह भोले बाबा का विशाल जागरण रखा गया है इस जागरण में श्रद्धालु बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

इस जागरण के पश्चात 25 तारीख सोमवार को श्री गणपति महाराज जी का भव्य श्रृंगार एवं महाआरती की जाएगी। मुझे पूर्ण विश्वास है, आगामी मंगलवार 26 सितंबर को माता रानी की चौकी में भी श्रद्धालु पर चढ़कर हिस्सा लेंगे। माता रानी की चौकी उमराव सिंह धर्मशाला गली नाथन सिंह में की जाएगी।

- दशकों तक हंसाने वाले फैमस एक्टर जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।
- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ कोतवाली थाने के अंदर ही दरोगा ने चलाई गोली, हुआ बड़ा हादसा ।
- गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा द परफेक्ट इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन।
- दिल्ली के डॉक्टर को क्लिनिक में मरीज़ बनकर आए लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख रंगदारी।
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न