रिपोर्ट: दीपक शर्मा, कौशाम्बी गाजियाबाद

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कौशांबी में रहने वाली स्केच आर्टिस्ट मोहिनी शर्मा जिनकी स्केचिंग आर्ट का लोहा आज दुनिया मान रही है।


दुनियाभर में स्केच आर्टिस्ट मोहिनी शर्मा अपनी अनोखी आर्ट के लिए जानी जाती हैं. जिन्हें अब सोशल मीडिया पर दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनी है। पिछले कई वर्षो से मोहिनी शर्मा अपनी इस खूबसूरत आर्ट और हुनर से लोगों के चेहरे पर खुशी लाने काम कर रही है। हर किसी के पास कोई न कोई हुनर होता है। कोई राजनीति में निपुण होता है तो कोई गाने में लेकिन मोहिनी शर्मा स्केच बनाने में निपुण है। वह महान क्रिकेटरों, मुख्यमंत्री और तमाम नेताओं के स्केच तैयार कर चुकी है। प्रतिदिन उनके पास लगभग पूरे भारत के अलग अलग राज्यों से लोग स्केच बनाने कौशांबी गाजियाबाद आते है। यदि आप भी खुद की तस्वीर बनवाने के इच्छुक हैं और कम से कम समय में अपना हूबहू स्केच देखना चाहते हैं, तो आपको गाजियाबाद के कौशांबी के होटल रेडिसन ब्लू के पास फुटपाथ पर स्केच आर्टिस्ट मोहिनी शर्मा के पास आ जाइए.।

लाइव न्यूज 100 रिपोर्टर दीपक शर्मा जब मोहिनी शर्मा के पास पहुंचे और उनके बारे में जानने की कोशिश की ,आपको यकीन नही होगा रिपोर्टर दीपक शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए चंद मिनटों में रिपोर्टर का ही हुबहू स्केच बना दिया। यह काफी सराहनीय प्रशंसनीय कार्य है जो मोहिनी शर्मा पिछले कुछ वर्षो से कर रही है।

मोहिनी को देखकर ऐसा लगा जैसे स्केचिंग और चित्रकारी का जुनून था जो इस कदर चढ़ा कि वो भारत की मशहूर आर्टिस्ट और आज कल सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। लाइव न्यूज100 ऐसे प्रतिभाशाली लोगो की सराहना करता है और उन्हें प्रमोट करता है जिससे उनका हौसला बढ़े और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

15 मिनिट में आपका हुबहू चेहरा होगा तैयार, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here