रिपोर्ट: वर्षा राठौर (फरीदाबाद)
फरीदाबाद ,14 सितंबर। राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16ए में आज हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने सुंदर कविताओं को प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। हिंदी दिवस हमारी संस्कृति की जड़ों को फिर से देखने और अपनी समृद्धता का जश्न मनाने का दिन है। इसके चलते स्टाफ सदस्यों और छात्राओं ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने वहां मौजूद सभी को संबोधित करते हुए हिंदी दिवस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि हमें हिंदी भाषा पर गर्व होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार भी हिंदी भाषा को बढ़ावा दे रही है, मध्य प्रदेश सरकार ने हिंदी भाषा को बढ़ावा देते हुए एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू की है।

इस मौके पर उन्होंने ”जैसा देश वैसा भेष” का मुहावरा देते हुए सभी छात्राओं से अनुरोध किया कि वे सभी हिंदी भाषा को आगे बढ़े और सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की विभिन्न विभागों की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान छात्राओं ने सुंदर कविताएं प्रस्तुत की और कुछ छात्राओं ने पोस्टर्स के जरिए हिंदी दिवस का महत्व बताया इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापिका अर्चना वर्मा, डॉ विजया श्रीधर, डॉ रमन कुमार, बलबीर दहिया, डॉ पूजा सिंह सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।