संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)

आखिर शेयर खरीदने क्यों उमड़ी भीड़ ?

भारतीय बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति की चंडौस शाखा पर मंगल वार को बड़ी संख्या में ग्रामीण शेयर खरीदने के लिए पहुंचे जिसके चलते मात्र एक दिन में 109 लोग समिति के धारक बन गए इनमें सबसे अधिक शेयर नीरज शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी उमरी ने 10021 रुपए के शेयर खरीदे।

सहकारिता मंत्री जेपी राठौर द्वारा सहकारी समिति के माध्यम से डेयरी उद्योग पेट्रोल पंप गेस्ट हाउस मेडिकल स्टोर आदि खोले जाने के प्रस्ताव के बाद सहकारी समिति के शेयर खरीददारों में होड़ मची हुई है इस संबंध में कोऑपरेटिव असिस्टेंट कमिश्नर कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया की सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग समितियां के साथ जुड़े समितियां का प्रारूप बदलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर योजनाएं समिति के माध्यम से ही संचालित की जाएगी और समितियों से प्राप्त लाभ को समिति के शेयरधारकों में वितरित किया जाएगा साथ ही समिति के शेयरधारकों को योजनाओं का लाभ देने में भी प्राथमिकता रहेगी।

इस मौके पर समिति सचिव रौबी कटारा, मलखान शर्मा, मोहन शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, पटवारी शर्मा, इंद्रजीत शर्मा ,इमरान खान आदि लोग मौजूद रहे।

अब कुंवारे लोगो की मौज कर दी हरियाणा सरकार ने, मिलेगी पेंशन।
G20 में भारत की मेहमानवाज़ी पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, BJP बोली- ‘झूठ की फैक्ट्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here