रिपोर्ट: वर्षा
गुरुग्राम, 11 सितम्बर। गुरुग्राम में डेंगू का डंक खतरनाक हो रहा है। रोजाना 800 से 1000 के करीब स्थानों पर लार्वा मिल रहा है। ऐसे में कार्रवाई के नाम पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस थमाए जा रहा हैं, जबकि अब तक 10 हजार से ज्यादा स्थानों पर लार्वा मिल चुका है और डेंगू के मामले भी लगातार बढ़ रह हैं। बता दे कि डेंगू के मामलों की संख्या 120 के पार पहुंच गई है और एक मौत भी हो चुकी है।
बारिश के बाद क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है और कई जगह कूड़ा एकत्रित होने के चलते मच्छर जनित रोगों का खतरा भी बढ़ गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से फरवरी के अंतिम सप्ताह से डोर-टू-डोर सर्वे शुरू किया गया था। इसमें लोगों को स्वच्छता और मच्छरों से बचाव के उपाय बताए जा रहे है। इसके अलावा कूलर, फ्रीज, हौदी, कंटेनर, गमला समेत अन्य जलजमाव वाले स्थानों पर मच्छरों के लार्वा को ढूंढ़कर नष्ट किया जा रहा है।
प्रशासन ने घरों में भेजा नोटिस
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि रविवार को टीम ने विभिन्न क्षेत्रों से 20 सैंपल लिए हैं, जबकि चार नए मरीज मिले हैं। बताया कि फिलहाल किसी पर जुर्माना नहीं लगाया गया है, जहां मरीज मिल रहे है उन क्षेत्रों में फोगिंग जारी है।
- दशकों तक हंसाने वाले फैमस एक्टर जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।
- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ कोतवाली थाने के अंदर ही दरोगा ने चलाई गोली, हुआ बड़ा हादसा ।
- गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा द परफेक्ट इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन।
- दिल्ली के डॉक्टर को क्लिनिक में मरीज़ बनकर आए लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख रंगदारी।
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न