रिपोर्ट: नम्रता (दिल्ली)
जी20 सम्मेलन की जबरदस्त शुरुआत हो चुकी है, इस सम्मेलन में शामिल हुए दुनिया के बड़े दिग्गज नेता।
आज सुबह से दिल्ली में आयोजित जी 20 सम्मेलन के लिए दुनियाभर से तमाम देशों के कई पावरफुल नेता यहां पहुंच चुके हैं, समारोह की शुरुआत भारत मंडपम में शुरू हो चुकी है. इस कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा एक डिनर का आयोजन किया गया है जिसमें तमाम प्रतिनिधी शामिल होंगे।
समिट की शुरुआत में पीएम मोदी ने सबसे पहले देर रात मोरक्को में आए भयानक भूकंप पर अपना दुख जाहिर करते हुए संवेदनाएं दी और कहा भारत हर संभव मदद के लिए आपके साथ खड़ा है. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा समिट में आए दुनिया के सभी राष्ट्राध्यक्षों का भारत में स्वागत करता हूं।
चर्चा में सबसे पहले पीएम मोदी ने सबको दिया एक खास मंत्र, कहा की सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का मंत्र ही हम सभी के लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है.।
भारत के निमंत्रण पर जी 20 में शामिल होने पहुंचा अफ्रीकी संघ, पीएम मोदी ने सभा में मौजूद सभी देशों के प्रतिनिधियों के सामने अफ्रीकन यूनियन को शामिल करने के लिए प्रस्ताव पेश किया और कहा, हमें उम्मीद है की इस प्रस्ताव पर सबकी सहमति होगी, जिसके बाद पीएम मोदी ने अफ्रीका के राष्ट्रपति को स्थाई सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया. अब से जी 20 को जी 21 के नाम से जाना जाएगा।
इसके बाद अगला G20 सम्मेलन ब्राजील में आयोजित किया जाएगा।
- दशकों तक हंसाने वाले फैमस एक्टर जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।
- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ कोतवाली थाने के अंदर ही दरोगा ने चलाई गोली, हुआ बड़ा हादसा ।
- गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा द परफेक्ट इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन।
- दिल्ली के डॉक्टर को क्लिनिक में मरीज़ बनकर आए लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख रंगदारी।
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न