रिपोर्ट: नम्रता ( दिल्ली)

मल्टीस्टारर फिल्म जवान ने थिएटर में मचाया बवाल, फैंस हुए क्रेजी।

शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति जैसे सितारों से सजी फिल्म जवान आज फाइनली थिएटरों में रिलीज हो चुकी है, फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही पता लग गया था की फिल्म बड़े रिकॉर्ड तोड़ेगी, अब रिलीज के बाद लोगों के दिलों पर ये फिल्म राज कर पाई या नहीं चलिए जानते है।

फिल्म डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई, ये फिल्म एक सोशल मुद्दे पर बनाई गई है. फिल्म के ओपनिंग सीन को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है, साथ ही इंटरवल तक भी ये फिल्म काफी मजेदार रही और कई रौंगटे खड़े कर देने वाले सीन्स दिखाती हैं. फिल्म फूल ऑफ एक्शन से भरी हुई हैं।

जवान में दीपिका पादुकोण का जबरदस्त कैमियो रोल भी है, कई सारे सरप्राइज और ट्विस्ट से भरी हुई है फिल्म, बात करें गानों की तो वो पहले से ही ट्रेंडिंग है. पूरी फिल्म में आपको साउथ टच मिलने वाला है।

फिल्म में कई और एक्टर्स भी मौजूद हैं जैसे प्रियामनी, रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा जिन्हें फिल्म में किंग खान की गर्ल गैंग कहा गया है. दीपिका के अलावा एक और सुपरस्टार ने भी फिल्म में अपने कैमियो रोल से सबको शॉक कर दिया. तो इंतजार किस बात का जल्दी से जाइए और देखिए जवान।

ओकस मेडले सेक्टर 99 में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का शानदार आयोजन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here