रिपोर्ट: नम्रता (दिल्ली)

भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक में रणबीर कपूर का नाम फाइनल हो चुका था पर अब इस दमदार एक्टर ने मारी बाजी और कर दिया उनको रिप्लेस।

आजकल बॉलीवुड में क्रिकेटर्स की रियल लाइफ पर फिल्में बनाना काफी कॉमन हो गया, ऐसे कई खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं जिनके जीवन पर आधारित फिल्में तैयार की गई हैं. भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक इनमें सबसे चर्चित हैं जिनका किरदार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

अब एकबार फिर देश के बेहतरीन खिलाड़ी सौरव गांगुली यानी दादा की बायोपिक पर कई खबरें सामने आ रही है, हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार दादा का किरदार निभाने के लिए एक्टर रणबीर कपूर को फाइनल माना जा रहा था लेकिन अब चौंकाने वाली बात सामने आ रही हैं कि आयुष्मान खुराना ने उन्हें रिप्लेस कर दिया हैं।

दरअसल, ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में आयुष्मान खुराना ने कुछ ऐसे हिंट्स दिए हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की वो ही सौरव गांगुली की बायोपिक करने वाले हैं. मीडिया से बातचीत में एक्टर ने कहा-  “मैं अभी कुछ कंफर्म नहीं कर सकता, जब भी और जो भी होगा उसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करनी होगी”।

हाल ही में, अंकुर गर्ग और लव रंजन को सौरव गांगुली से मुलाकात करने उनके  घर देखा गया था. खबर हैं की फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग भी पूरी हो चुकी है।

आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हुई है जो की बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही हैं।

13 वर्ष ने लड़की कर रही कमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here