अंतरराष्ट्रीय पहलवान रौनक गुलिया ने पैसे का लेनदेन बताया निराधार।

अपनी बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस के लिए मशहूर तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट दीपक शर्मा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया है. एफआईआर के मुताबिक, एक चैनल के रियलिटी शो में जेलर दीपक शर्मा की मुलाकात एक महिला से हुई थी. दीपक शर्मा ने महिला पर अपने पति के साथ मिलकर 51 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है।

लाइव न्यूज 100 के रिपोर्टर की बात जब अंतरराष्ट्रीय पहलवान रौनक गुलिया से हुई तो रौनक ने बताया नही लिया बॉडी बिल्डर दीपक शर्मा से कोई पैसा उन्होंने बताया जिस शिकायत में पैसे लेनदेन का जिस दिन का हवाला दिया है उन दिनों रौनक गुलिया विदेश में प्रैक्टिस कर रही थी।

आरोपी महिला ने क्या कहा?

आरोपी महिला रौनक गुलिया ने कहा कि तिहाड़ के जेलर ने मुझे पहले भी काफी धमकियां दी थीं. बिना किसी प्रुफ के जेलर इल्जाम लगा रहा है. सभी आरोप झूठे हैं. जिस कंपनी की वो बात कह रहा है उसे बंद हुए एक साल हो गए हैं. मैं फरार नहीं हूं।

रौनक गुलिया भावुक ने होते हुए कहा, “जेलर ने मेरे खिलाफ एफआईआर कराकर मेरी इज्जत को खराब किया है, जिसे मैंने इतने दिनों में बनाया था. मैं काफी दिनों से परेशान हूं. मैंने कुछ नहीं किया है, मैं अपनी जगह ठीक हूं. अगर मेरे खिलाफ कोई भी प्रुफ हों तो मुझे जेल ले जाओ।

रौनक गुलिया ने कहा मेरे पास काफी सबूत है 51 लाख के झूठे आरोप में दीपक शर्मा मुझे बेवजह फसाने की कोशिश कर रहे है। मेरे पास टिकट, वीजा और पासपोर्ट के साथ और भी कई सबूत मौजूद ।

अंतरराष्ट्रीय पहलवान रौनक गुलिया ने जेलर दीपक शर्मा और अपने पति पर लगाए शराब और सट्टे के व्यापार के आरोप।

हिसार के सेक्टर 16- 17 के एक फ्लैट में रहने वाली अंतरराष्ट्रीय पहलवान रौनक गुलिया ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कहा कि अभी फिट नही हूं। दिल्ली के जिस थाने में एफआईआर हुई है वहां पर आज वकील को भेजा है। उसके बाद पता चल पाएगा कि थाने में क्या शिकायत दी है। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

कंपनी में किसने कितनी इंवेशमेंट की इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता। मैने दीपक शर्मा से कभी रुपये नहीं लिए और न ही मेरे अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन हुई। दीपक शर्मा बार बार फोन कर परेशान कर रहा है। इसके अलावा पुलिस वालों से फोन करवाता है। जिस कारण तैनाव में चल रही हूं। इसी कारण वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन के दौरान ध्यान नहीं दे पाई और बाहर हो गई। उन्होंने बताया कि दीपक शर्मा कहता है कि 2 मार्च को मेरे पास आकर रुपये लिए। वो झूठ बोल रहा है। 27 फरवरी से मई तक ब्लारस में प्रेक्टिस कर रही थी। हर रोज फोन पर धमकी मिल रही थी जिस कारण मुझे ये कदम उठाना पड़ा।

कानूनी लड़ाई लडूंगी पहलवान रौनक ने बताया कि ठीक होने के बाद ओल्मिपक में हिस्सा लेने के लिए अभ्याय करूंगी। उन्होंने बताया कि कानूनी लड़ाई लडूंगी। मुझे अफसोस है नस काटने जैसा कदम उठाना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here