संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)

जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस में जहराना रोड स्थित संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी में आज रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर नन्ही मुन्नी बहनों ने अपने स्कूल के भाइयों को राखी बांधकर माथे पर टीका लगाया।

स्कूल में भाईयों से चॉकलेट पा कर बहनों के चेहरे खिल गए। इस मौके पर जयप्रकाश सर ने बच्चों को बताया कि पर्व का किसी धर्म या मजहब से कोई ताल्लुक नहीं है ये केवल भाई बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूती देने वाला उत्सव है जिसको बड़े ही प्रेम भाव से मानना चाहिए। इस अवसर पर रवि कुमार , जय प्रकाश ,अजीत चौधरी ,चांद अध्यापक, फौजिया अध्यापिका व समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here