संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय ( अलीगढ़)

जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस के एक निजी मैरिज होम में जेके सुपर सीमेंट की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में राजमिस्त्री और ठेकेदारों को भवन और सड़क निर्माण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ डीएस भारती के द्वारा की गई इस दौरान इंजीनियर सोमेश तिवारी ने राज मिस्त्रियों को जानकारी देते हुए बताया के सीमेंट का चुनाव करते हुए सावधानीपूर्वक बरतनी चाहिए ।

इस दौरान सुनिश्चित करें सीमेंट की बोरी कंपनी द्वारा सील किए हुए हो और 15 दिन से अधिक पुराने ना हो। बदरपुर व मौरंग में मिट्टी की मात्रा ज्यादा ना हो इस चीज का विशेष दिखा ध्यान रखा जाए । इस मौके पर अनिल कुमार गुप्ता, चंद्र बोस गुप्ता ,कपिल वार्ष्णेय, गौरव शर्मा ,शाहबाज खान, नरेंद्र सारस्वत, विनोद गुप्ता, राजू , माजिद पठान, ऋषि शर्मा ,चैनसुख, जयप्रकाश, राहुल योगी, अर्पित ,वारिस अली ,आदि लोग मौजूद रहे।

https://www.instagram.com/p/CwfQC9zsUhi/?igshid=MWZjMTM2ODFkZg==

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here