रिपोर्ट: ज्योति अहिरवार


PM बोले- हम पुराने दोस्तों की तरह एक -दूसरे को समझते हैं; 2030 तक दो पक्षीय व्यापार दोगुना करेंगे।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर ग्रीस पर हैं l यहाँ दोनों देशों के बीच डेलिगेशन लेबल की बातचीत हुई इसके बाद जॉइंट स्टेटमेंट में PM ने कहा- हम पुराने दोस्तों की तरह एक- दूसरे को समझते हैं l हम 2030 तक दो पक्षीय व्यापार दोगुना करेंगे l PM ने ग्रीस के जंगल में लगी आग में जान गवाने वाले लोगो को श्रधांजलि दी l

राष्ट्रपति केटरीना सकेलारोपोउलो नें PM मोदी को सेरीमोनियल वेलकम किया l उन्हें ग्रीस के दूसरे सर्वोच्च् सम्मान’ ग्रैंड क्रॉस ऑफ द आर्डर ऑफ ओनर’ से सम्मानित किया गया l मोदी ने कहा- में इस सम्मान के लिये राष्ट्रपति, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूँ l यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति आदर भाव दर्शाता हैं l

15 वर्षीय लड़का अचानक हुआ लापता, परिवार का रो रो कर बुरा हाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here