रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)
आज भारतीय किसान यूनियन अलीगढ़ की एक आपातकालीन बैठक मंडल अध्यक्ष विमल तोमर के फार्म हाउस पर जिला अध्यक्ष सुरेश बालियान की अध्यक्षता में हुई ।
संचालन धर्मेंद्र चौधरी वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष अलीगढ़ ने किया जिसमें सर्वसम्मति से संगठन को नई दिशा देने के लिए जिला अध्यक्ष श्री सुंदर बालियान जी ने जिला कार्यकारिणी तहसील कार्यकारिणी ब्लाक कार्यकारिणी व अन्य को भंग कर दिया ।
यदि कोई भी जिला कार्यकारिणी तहसील कार्यकारिणी ब्लाक कार्यकारिणी अन्य अगर अपने पद को लिखेगा तो अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना जाएगा ।

18 सितंबर को लखनऊ में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की । आपातकालीन बैठक में श्री ओमपाल तालान राष्ट्रीय सचिव, श्री विजय तालान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, श्री विमल तोमर मंडल अध्यक्ष अलीगढ़, सुंदर बालियान जिला अध्यक्ष अलीगढ़, मनु बालियान युवा प्रदेश महासचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश , भोला चौधरी ,संजय प्रधान, आदेश चौधरी, ननुआ रामकुमार, धर्मवीर सिंह ,राजवीर सिंह, मुनीम जी ,हरीराज, आकाश तोमर, सुजान फौजदार हरीश आदि उपस्थित रहे।
