रिपोर्ट: दीपक शर्मा( दिल्ली)

राजधानी दिल्ली के बुध विहार वार्ड नंबर 25, एल 12 और एम 12 गली नंबर 6 में निगम ने सीवर का कनेक्शन किया तो है परंतु दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी मैंन पाइप में कनेक्शन जोड़ना भूल गए जिसकी वजह का पानी की निकासी सीवर में नही हो पा रही है। जिसकी वजह से पिछले एक सप्ताह से लोगो के घर में पानी घुस रहा है। लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हुआ।

सीवर का कनेक्शन मैन पानी के पाइप में ना होने के कारण लोगों के घरों में पानी बैक मार रहा है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काॅलोनी की गली नंबर 6 निवासी पिछले कई दिनों से खराब सीवर व्यवस्था से परेशान हैं। बदहाली का आलम यह है कि गंदा पानी घरों में बैक मार रहा है। पानी की निकासी ना होने के कारण यह घरों में ही इकट्ठा हो रहा है।

स्थानीय निवासी कुलदीप शर्मा ने बताया कि उनके घर में गंदा पानी आने से पूरे दिन बदबू रहती है। यहां तक की उनकी घर की रसोई में भी सीवर का पानी घुस जाता है। समस्या के लिए वह इलाके के निगम पार्षद और विधायक को अवगत करा चुके हैं। उन्होंने कहा ऐसा लगता है जैसे किसी भी जनप्रतिनिधि के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। स्थानीय लोग अधिकारियों से गुहार लगा रहे है जल्द से जल्द इस पानी की समस्या से निजाद दिलाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here