रिपोर्ट: दीपक शर्मा( दिल्ली)
राजधानी दिल्ली के बुध विहार वार्ड नंबर 25, एल 12 और एम 12 गली नंबर 6 में निगम ने सीवर का कनेक्शन किया तो है परंतु दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी मैंन पाइप में कनेक्शन जोड़ना भूल गए जिसकी वजह का पानी की निकासी सीवर में नही हो पा रही है। जिसकी वजह से पिछले एक सप्ताह से लोगो के घर में पानी घुस रहा है। लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हुआ।
सीवर का कनेक्शन मैन पानी के पाइप में ना होने के कारण लोगों के घरों में पानी बैक मार रहा है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काॅलोनी की गली नंबर 6 निवासी पिछले कई दिनों से खराब सीवर व्यवस्था से परेशान हैं। बदहाली का आलम यह है कि गंदा पानी घरों में बैक मार रहा है। पानी की निकासी ना होने के कारण यह घरों में ही इकट्ठा हो रहा है।
स्थानीय निवासी कुलदीप शर्मा ने बताया कि उनके घर में गंदा पानी आने से पूरे दिन बदबू रहती है। यहां तक की उनकी घर की रसोई में भी सीवर का पानी घुस जाता है। समस्या के लिए वह इलाके के निगम पार्षद और विधायक को अवगत करा चुके हैं। उन्होंने कहा ऐसा लगता है जैसे किसी भी जनप्रतिनिधि के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। स्थानीय लोग अधिकारियों से गुहार लगा रहे है जल्द से जल्द इस पानी की समस्या से निजाद दिलाया जाए।
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।