संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय ( अलीगढ़)
अलीगढ़: सभी पत्रकार एकता के सूत्र में बंध कर संगठन को मजबूती प्रदान करें, यह बात ग्रामीण पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव गौरी शंकर शर्मा ने गभाना में आयोजित ग्रामीण पत्रकार यूनियन की बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे से बड़े छोटे का भेद भुलाकर बुरे समय में उनका साथ देना चाहिए। पत्रकार यूनियन के गभाना तहसील अध्यक्ष शकुन ठाकुर ने कहा कि हम सब एक थे, एक हैं व एक ही रहेंगे। पीयूष कुमार ने कहा कि हम सब पत्रकार संगठित हैं,संगठित ही रहेंगे जिस संगठन में हमारा सम्मान होगा हम सब वही काम करेंगे।

सुमित ठाकुर ने सभी पत्रकारों से एकता के सूत्र में बंधे रहने की अपील की। कृष्णा ठाकुर ने कहा कि हम सभी पत्रकारों को छोटे बड़े का भेद भूलकर एक दूसरे की मदद करना चाहिए। पत्रकार डॉली शर्मा ने कहा कि हम सभी पत्रकार जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा जी के साथ थे व भविष्य में भी उन्हीं के साथ रहेंगे। बैठक के शुभारंभ से पूर्व सभी पत्रकारों ने माननीय जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा जी की पुत्रवधू अवंती शर्मा के कैंसर से पीड़ित होने पर ईश्वर से उन्हें जल्द स्वस्थ करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर उपस्थित अन्य पत्रकारों में सत्यम शर्मा, आकाश शर्मा,सौरभ, सोनी शर्मा, अकील इयान, शरद वार्ष्णेय, मनीष कुमार, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

- गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा द परफेक्ट इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन।
- दिल्ली के डॉक्टर को क्लिनिक में मरीज़ बनकर आए लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख रंगदारी।
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।