दिनांक 31 जुलाई, 23:
थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर मकानों व फ्लैटो में चोरी करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार।उनके कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतुस 315 बोर, 07 तोला सोना, घटना में उपयोग हुई एक स्कूटी तथा घटना में प्रयोग लोहे के उपकरण बरामद।
नोएडा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये मकानों व फ्लैटो में चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरिफ्तार किया गया जिनके नाम सिराजुद्दीन उर्फ सिराज उर्फ शिवा बंगाली उम्र 36 वर्ष और शहजाद उर्फ पहलवान पुत्र लाल मौहम्मद उम्र 32 वर्ष है। पुलिस ने इनको सेक्टर 37 शौचालय से दादरी रोड की ओर 200 मीटर से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 07 तोला सोना, एक स्कूटी तथा घटना में उपयोग लोहे के उपकरण पुलिस को बरामद हुए है।
वही पुछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया की चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए अपनी वेशभूषा इस तरह से रखते है कि पुलिस व आमजन द्वारा आते जाते समय इन पर कोई शक नही कर सकता और सेक्टर में जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में आसानी होती है। अभियुक्तों द्वारा दिन के समय सेक्टरो में बन्द मकानो,फ्लैटो की रेकी कर तथा मौका देखकर मकानों व फ्लैटो से सोने,चॉदी के आभूषणों की चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था। दिनांक 6 जुलाई को चोरों द्वारा थाना सेक्टर 39 के सेक्टर 37 में दिन के समय ताला लगे मकान में चोरी की घटना को अजांम दिया गया।
वहीं थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा, घटना के तुरन्त बाद गौतमबुद्धनगर से दिल्ली, हरियाणा व पंजाब के जनपद संगरूर तक लगभग 1200 सीसीटीवी फुटेज की सहायता से चोरों की पहचान कर व अन्य संसाधन के माध्यम से अभियुक्तों की पहचान कर टीम के अथक प्रयास द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया कार्यवाही के दौरा इस बात की पुष्टि हुई की पहले से अभियुक्तों के विरूद्ध दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व एनसीआर नोएडा व गाजियाबाद में लगभग 50 से अधिक मुकदमें दर्ज है।फिलहाल थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरूद्व गैगंस्टर की कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।