दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में बाढ़ का कहर जारी है. यमुना और गंगा नदी के बाद अब हिंडन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वजह से गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ग्रेटर नोएडा के खुले मैदान में हिंडन नदी का पानी घुस आने के कारण करीब 300 कारें डूबी हुई दिख रही हैं.
समाचार एजेंसी ANI ने इस वीडियो को ट्वीट किया है. वीडियो ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 के पास का है. खुले मैदान में खड़ी सफेद कारों की कतार दिखाई दे रही हैं. हर जगह बाढ़ का पानी है. कारों की छतों से कुछ ही इंच की दूरी पर पानी भरा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक ओला कैब कंपनी का यार्ड था. यहां इंश्योरेंस से खींची हुई गाड़ियों को लाकर खड़ा किया जाता था. यहां पर करीब 400 गाड़ियां खड़ी थी. हिंडन का जलस्तर बढ़ने के बाद इस यार्ड में पानी पहुंच गया और यह 350 गाड़ियां उस पानी में डूब गईं.
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।