संवाददाता: दीपक शर्मा (ग्रेटर नोएडा)
20 सम्मेलन से पहले ग्रेटर नोएडा शहर की हालत और भी ज्यादा बेहतर होगी। इसको लेकर सीईओ रवि कुमार एनजी के आदेश पर सभी अधिकारी शहर की साफ-सफाई में लगे हुए हैं। इसी के चलते ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेधा रूपम ने बुधवार को सेक्टर जू-1 का निरीक्षण किया। सेक्टर में फैली गंदगी और अव्यवस्थाओं को देखकर मेधा रूपम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाई। एसीईओ मेधा रूपम ने चेतावनी देते हुए अफसरों को कहा, “अब 10 दिनों बाद फिर निरीक्षण करूंगी, तब तक हालत सुधर जानी चाहिए।”

अवैध व्यवसायिक संस्थानों पर रोक लगाने की मांग
सेक्टर के लोगों ने एसीईओ मैडम को बताया कि वहां पर काफी प्रकार की अवैध काम होते हैं। अवैध तरीके से व्यवसायिक संस्थानों को चलाया जाता है। सेक्टर वासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को ज्ञापन सोते हुए ऐसे व्यवसायिक संस्थानों पर रोक लगाने की मांग की है।
मेधा रूपम ने दिया यह आश्वासन
इस दौरान एसीईओ मेधा रूपम ने सेक्टर वासियों को आश्वासन देते हुए कहा, “आपकी समस्याओं का बहुत ही जल्द समाधान हो जाएगा। सेक्टर में जो भी कमी है, उसको लेकर सीईओ से चर्चा की जाएगी। अवैध निर्माण और अवैध व्यवसायिक संस्थानों पर तत्काल रोक लगाई जाएगी। इस दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रदीप दुबे, संयुक्त सचिव कुलदीप सिंह बघेल, विनय शर्मा, नरेंद्र त्यागी, मनमोहन शर्मा, कलावती नेगी, संजय गंभीर और रघुवीर सिंह नेगी आदि लोग मौजूद रहे।

- गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा द परफेक्ट इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन।
- दिल्ली के डॉक्टर को क्लिनिक में मरीज़ बनकर आए लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख रंगदारी।
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।