संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारत में जियो भारत 4जी फोन (Jio Bharat Phone) को लॉन्च किया है. इस मोबाइल फोन को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य कंपनी के ‘2जी-मुक्त भारत’ के विचार को बढ़ावा देना है. कंपनी ने कार्बन कंपनी के साथ पार्टनरशिप में दो Jio भारत फोन मॉडल में से एक को लॉन्च किया है।.

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ के नगर पंचायत चंडौस के जियो प्वाइंट पर रिलायंस जियो के मुकेश अंबानी के विजन 2G मुक्त भारत अभियान की शुरुआत जियो भारत 4G फोन के साथ लॉन्चिंग हुई इसके साथ प्रथम जियो भारत 4G फोन शिव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करके पंडित अश्वनी कुमार को जियो प्वाइंट मैनेजर मनीष वार्ष्णेय के द्वारा अंबानी जी के निर्देशानुसार बिल्कुल मुफ्त दिया गया ।

इस मौके पर जियो प्वाइंट मैनेजर मनीष वार्ष्णेय, असिस्टेंट मैनेजर मनवीर ,ऋषिपाल और चंडौस के जिओ डिस्ट्रीब्यूटर विनोद कुमार गुप्ता एवम शिवम गुप्ता, डीएसएस सोनू गुप्ता, डीएसएस चरन सिंह एवम प्रवीण गुप्ता , जयप्रकाश , जय शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में लगा बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here