संवाददाता: अब्दुल बासित, ब्यूरो चीफ लाइव न्यूज100
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश में रविवार को बिजली कटौती को लेकर लालटेन जलूस निकाला गया।
आप पार्टी के यूथ विंग जिलाध्यक्ष विक्रम लोहिया ने बताया कि बिजली की अघोषित कटौती सरकार जानबूझकर कर रही है जिससे जनता त्राहिमाम कर रही है । बिजली कटौती के संकट से हमारे यहां के लोग इस भीषण गर्मी को झेल रहे हैं निरंतर अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं इस भीषण गर्मी की वजह से और उनकी मौत भी हो रही है। इस गर्मी की वजह से पूर्वांचल में अब तक सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो चुकी है उमस भरी गर्मी के कारण लोग अन्य बीमारियों के शिकार भी हो रहे हैं इसलिए सरकार इस पर कड़ा कदम उठाकर बिजली की पूरी अपूर्ति जल्द कराएं जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके और लोगों की मौतों को टाला जा सके।

अगर सरकार इस पर कोई ठोस व्यापक कदम नहीं उठाती तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस प्रकार के अनेक जलूस निकालकर सरकार के खिलाफ कड़ा कदम उठाएंगे।
बिजली कटौती को लेकर पूरे प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लालटेन जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ।
इस धरना प्रदर्शन में लिबासपुर चेयरमैन संजय चेची, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव, यूथ विंग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना व यूथ विंग जिलाअध्यक्ष विक्रम लोहिया वा आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।