संवाददाता : दीपक शर्मा (दिल्ली)
एमटीआर प्रोडक्शन मंजू तिलकराज के द्वारा एक जबरदस्त एतिहासिक “मेरा भारत महान” सम्मान समारोह 28 मई, 2023 को राजेंद्र भवन, ITO, नई दिल्ली में आयोजित किया गया, मंच का संचालन मो. अबरार कुरेशी एवं सुनैना आर्या द्वारा किया गया। विशिष्ठ अतिथि गण श्री सुरेंद जी 26/11 के कमांडो जो एमएलए भी रहे है, सेलेब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्टर जुनैद हुसैन खान, श्रीमति किरण सेठी जी (लेडी सिंघम), श्री कबीर टाइगर, डॉ. विनोद कत्याल, डॉ. नदीम अहमद व अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे, श्री लकी थापा और श्री विनीतरोबो की टीम द्वारा डांस रियलिटी शो प्रस्तुत किया गया।
आमिर सिद्दीकी की संस्था ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स (गिनीज़, लिम्का एवं इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड्स से समान्नित) के विशेष मॉडल्स लक्ष्मी, भागीरथी, रमेश, संदीप, शिव कुमार, तेजपाल और राज द्वारा फैशन शो भी किया गयाl

सचिन एवं अशोक द्वारा गए गए गीतों ने प्रोग्राम में चार चाँद लगा दिया, भारत वर्ष में मशहूर सिंगर श्री मति रेखा प्रभाकर शर्मा द्वारा लाइव परफॉर्मेंस की गई। ईगल स्पेशिएली एबल्ड राइडर्स रेट्रोफिटेड स्कूटी से लगभग भारत के पंद्रह राज्यों में जागरूकता राइड ब्लड डोनेशन, विश्व शांति, शिक्षा, स्वास्थ, मतदान, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगो का अधिकार, इत्यादि के लिए कर चूका है।

ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स न केवल राइड के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य करती है बल्कि दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने में सहायता भी करती है, कोरोना की पहली और दूसरी खतरनाक लहर में भी दिव्यांगों की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया, जिसके लिए स्टार स्पोर्ट्स, एनडीटीवी (स्वच्छ भारत इंडिया) ने सम्मानित किया, घाना (दक्षिण अफ्रीका) द्वारा मानवता के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया जा चुका है। कार्यक्रम के अंत में आयोजक श्रीमती मंजु तिलकराज ने अपनी पूरी टीम के साथ सभी अतिथियों व समस्त मीडिया कर्मियों का धन्यवाद कियाl
- दशकों तक हंसाने वाले फैमस एक्टर जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।
- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ कोतवाली थाने के अंदर ही दरोगा ने चलाई गोली, हुआ बड़ा हादसा ।
- गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा द परफेक्ट इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन।
- दिल्ली के डॉक्टर को क्लिनिक में मरीज़ बनकर आए लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख रंगदारी।
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न