संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)
उतर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत कस्बा चंडौस में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास के साथ निकाली गई जनपद अलीगढ़ की नगर पंचायत चंदौस में शुक्रवार को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 132 वे जन्मोत्सव पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया यहां एक बड़ा ही खूबसूरत मंजर देखने को मिला जिसमें रमजान के रोजे रखकर मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने शोभायात्रा में आए सभी बच्चे बड़ों और युवाओं को जगह जगह हलवा शरबत(तरबूज और रूह अफजा मिश्रित) पिलाया गया।
शोभायात्रा में तरह-तरह की झांकियां भी निकाली गई और शोभायात्रा को पूरे नगर पंचायत चंडौस में भ्रमण कराया गया इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आया।
इस मौके पर डॉ डीएस भारती, राकेश, डॉक्टर डी डी गौतम, महेंद्र सिंह डीलर, फरमान खान, रामकुमार आर्य , दानवीर वर्मा, बबलू प्रधान, अमर सिंह, संजय खान, नौशाद डीलर, वारिस अली, अकील खान, ललित प्रधान ,चेतन शर्मा ,सौरभ वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।