रिपोर्ट: दीपक शर्मा ( दिल्ली )

सोमवार, दिनांक 3 अप्रैल को दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के रिटायर्ड टीचर्स एवं कर्मचारी और समस्त भूतपूर्व नवोदय के छात्रों का संयुक्त ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री जी, वित्त मंत्री जी, गृह मंत्री जी, शिक्षा मंत्री जी, और लोकसभा स्पीकर जी को सौंपा गया l जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश,राजस्थान, पंजाब एवं भारत के अन्य राज्यों से नवोदय विद्यालय के रिटायर्ड टीचर, प्रिन्सिपल, ऑफिसर, नवोदय से पढ़ें हुए भूतपूर्व छात्रों के संगठन एकत्रित हुए और एक ही आवाज में पेंशन की माँग की और उम्मीद जताई कि अब उनकी इस माँग को प्रधानमंत्री जी जल्द सुनेंगे और इसका उपाय निकालेंगे l


आज के कार्यक्रम के संयोजन में NVS रिटायर्ड इम्पलाय एसोसिएशन की तरफ से के. शिवरमन जी , महेंद्र चौधरी जी , एम.सी भगवती जी , श्रीमती मधु सिंह तोमर और समस्त भारत के नवोदय एलुमनी की तरफ से Adv किशन लाल मीणा, नरेश शर्मा ,पंकज रौशा, Adv सौरभ सिंह, Adv संदीप पाठक, मनोज यादव, Adv हेमंत शर्मा, Adv सौरभ यादव, Adv मनोज राणा, आरिफ तोमर, प्रबोध सिंह, आशुतोष गुप्ता, रमन शर्मा, सीताराम नारनौलिया, भागीरथ सिंह,भवानी कुमावत, महेंद्र डबास एवं JNV जयपुर के DU में पढ़ने वाले बहुत से अलुमनी उपस्थित रहे l

19 वर्षीय किरन नेगी को मिलेगा इंसाफ?Kiran Negi गैंगरेप केस को दुबारा खोलने की मांग।#Rapecase
कांग्रेस के गढ़ में अखिलेश साधेंगे BSP के कोर वोटर, रामचरित मानस विवाद के बाद उपजी खाई को भी पाटने की कवायद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here