रिपोर्ट: अब्दुल बासित, ब्यूरो चीफ, दिल्ली/एनसीआर, लाइव न्यूज100
पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि शास्त्री पार्क वार्ड जो शाहदरा साउथ जोन में पड़ता है वहां के एक मकान में लगी आग से 6 लोगों की मौत हो गई को बड़े दुख का विषय है उन्होंने कहा यह एक दर्दनाक हादसा है मैं शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं लेकिन ऐसी दुर्घटनाएं क्यों हो रही है इसका दोषी कौन है दोषियों को सजा क्यों नहीं मिल रही इन्हे कौन बचा रहा है कब तक निर्दोष लोगो की जान जाती रहेगी।
श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा यदि इस घटना का कोई पूर्ण रूप से दोषी है तो वो है दिल्ली नगर निगम के बिल्डिंग विभाग एवं लाइसेंस विभाग के अधिकारी वहां केमिकल की फैक्ट्री चल रही थी दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार मकान में कही भी वेंटिलेशन नही था चारो तरफ से बंद था जिसके कारण आग और धुएं के कारण दम घुटने से मौतें हुई, मकान में अवैध रूप से निर्माण किया हुआ था। पूर्व महापौर ने कहा ऐसी दुर्घटनाएं होती रहेगी क्योंकि निगम अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है किसी की जान जाती है जाए उन्हें अपनी और अपने उच्च अधिकारियों की जेब गर्म करनी है क्षेत्र में चाहे अवैध निर्माण हो,सरकारी भूमि पर कब्जा हो, रिहायशी क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री चलाने की बात हो उनकी आंखें जेब गर्म होने के बाद बंद हो जाती है।
श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा इस बिल्डिंग का निर्माण कब हुआ यदि बिल्डिंग बुक है तो इसकी जांच कर तत्कालीन अधिकारियों जेई, एई,अधिशासी अभियंता को गिरफ्तार कर उन पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए,अवैध केमिकल की फैक्ट्री कैसे चल रही थी ये केमिकल की फैक्ट्रियां रिहायशी क्षेत्र में बम है पहले भी ऐसी बहुत सी घटनाएं हुई है इसके दोषी लाइसेंस इंस्पेक्टर है उसको तुरंत बर्खास्त कर जेल भेज देना चाहिए।