रिपोर्ट: अब्दुल बासित, ब्यूरो चीफ दिल्ली/एनसीआर, लाइव न्यूज100

रामनवमी,हनुमान जयंती,महावीर जयंती के अवसर पर मयूर ध्वज अपार्टमेंट गीता कॉलोनी में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने सोसायटी के महामंत्री सुनील जैन,सरदार जगजीत सिंह एवम कार्यकारिणी सदस्यो राकेश चड्डा,दर्शन सचदेवा,विमल,राजेंद्र वैद के साथ मिलकर 5100 किलो भंडारे का जिसमें हलवा पूरी,आलू एवम सीताफल की सब्जी का वितरण किया गया।


पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा अमीर-गरीब हर कोई भंडारे के भोजन को प्रसाद के तौर पर ग्रहण करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि लोग भंडारा क्यों करवाते हैं आखिर इसके पीछे क्या कारण और उद्देश्य है,शास्त्रों में बताया गया है कि संसार में सबसे बड़ा दान अन्न दान है अन्न से ही यह संसार बना है और अन्न से इसका पालन हो रहा है अन्न से शरीर और आत्मा दोनों की ही संतुष्टि होती हैं। इसलिए अन्न दान सभी प्रकार के दान से उत्तम है।


श्याम सुन्दर अग्रवाल ने पद्मपुराण के सृष्टिखंड में एक कथा का उल्लेख करते हुए बताया कि इसमें ब्रह्मा जी और विदर्भ के राजा श्वेत के बीच हुए संवाद से पता चलता है कि जो व्यक्ति अपने जीवन काल में जो भी दान करता उसे वही वस्तु मृत्यु के बाद परलोक में प्राप्त होता है। राजा श्वेत तपस्या के बल पर ब्रह्मलोक पहुंच गए लेकिन अन्न दान नहीं करने के कारण उन्हें भोजन नहीं मिला,हमे अपने जीवन में अन्न दान करते रहना चाहिए इसके माध्यम से हम जरूरतमंद लोगों की सेवा भी कर पाते है।

एक हाथ में लैपटॉप दूसरे में कुरान, जिंदगियां बर्बाद होने से बचाईं… 6 लाख मुस्लिम महिलाओं का पीएम मोदी को खत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here