रिपोर्ट: दीपक शर्मा
फ़रीदाबाद में मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों की तर्ज पर बनाए गए सिविल अस्पताल बादशाह खान में आज सुबह लगभग 5:30 बजे एक गर्भवती महिला की ऑटो में ही डिलीवरी हो गई इसके बाद अस्पताल में ऑटो में पहुंची महिला को आनन-फानन में डिलीवरी कराने के बाद अस्पताल स्टाफ ने उसे गायनी वार्ड में शिफ्ट कराया दिया गया बता दें कि डिलीवरी के के दौरान बच्चा मृत पैदा हुआ और यदि कुछ दिन और हो जाती तो शायद गर्भवती महिला की जान पर भी बन सकती थी इस मामले में अस्पताल के पीएमओ सविता यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसे मामले में गर्भवती महिलाओं को लगातार डॉक्टर और अस्पताल के टच में रहना चाहिए महिला की लापरवाही के चलते न केवल उसकी जान पर बनाई बल्कि उसे अपने बच्चे से भी हाथ धोना पड़ा।
तस्वीरें फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान की है जहां सोमवार की सुबह लगभग 5:30 बजे लेबर पेन होने के बाद महिला ऑटो में सवार होकर अस्पताल में डिलीवरी कराने के लिए पहुंची थी लेकिन अस्पताल पहुंचते पहुंचते महीला की हालत इतनी बिगड़ गई की उसकी अस्पताल पहुंचते-पहुंचते ऑटो में ही डिलीवरी हो गई।
आनन-फानन में अस्पताल स्टाफ महिला की ओर दौड़ा और महिला की ऑटो में ही डिलीवरी कराने के बाद उसे गायनी वार्ड में शिफ्ट करा दिया । लेकिन इस दौरान बच्चे की मौत हो चुकी थी बता दें कि यदि महिला को अस्पताल स्टाफ की समय रहते मदद नहीं मिलती तो शायद महिला की जान भी जा सकती थी। इस मामले में जब अस्पताल की पीएमओ डॉक्टर सविता यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब महिला ऑटो में आई तो उसकी डिलीवरी ऑटो में हो चुकी थी और यह उसकी बड़ी लापरवाही थी कि वह समय रहते अस्पताल में इलाज लेने के लिए अस्पताल नहीं पहुंची जिसके चलते न केवल उसकी जान पर बनाई बल्कि उसे अपने बच्चे से भी हाथ धोना पड़ा।
वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को लगातार गर्भावस्था के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ,आशा वर्करों और ANM के टच में होना चाहिए और उसे लगातार चेकअप कराते रहना चाहिए। वही उन्होंने कहा कि जब लेबर पेन हुआ तब उसे समय रहते अस्पताल पहुंचने के लिए सरकारी एंबुलेंस का सहारा लेना चाहिए क्योंकि यदि एंबुलेंस में महिला की तबीयत बिगड़ती है तो एंबुलेंस में प्रॉपर स्टाफ और डिलेवरी कराने के लिए उपकरण होते हैं ताकि उसकी एम्बुलेंस में भी डिलीवरी कराई जा सके जिससे जच्चा-बच्चा दोनों की जान सुरक्षित रहे। लेकिन अस्पताल में ऑटो में डिलीवरी होने के मामले में महिला ने उस महिला ने पूरी लापरवाही बरती जिसके चलते उसके साथ यह घटना घटित हुई।
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।