रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)

उतर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस के कार्यालय पर पैंठ व आरो प्लांट का ठेका एक बार फिर से योगेश शर्मा को मिला।

नगर पंचायत चंडौस के कार्यालय पर मंगलवार को कस्बे में सप्ताह में लगने वाले पैंठ बाजार और आरओ प्लांट के ठेके के लिए खुली बैठक में बोली लगाकर ठेके उठाए गए l

पैंठ बाजार के ठेके की शुरुआत 9 लाख 30 हजार से शुरू हुई जिसमे तीन लोगों के द्वारा बोली लगाई गई योगेश शर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री भोगीराम शर्मा ने सबसे ऊँची बोली 11 लाख 50 हजार लगाकर पैंठ बाजार का ठेका अपने नाम कर लिया l वही आरओ प्लांट के लिए 1लाख 25 हजार से बोली शुरू की गई अंत में 2 लाख तीस हजार में ठेका योगेश शर्मा के नाम रहा l ईओ चंडौस सुचेता अरोड़ा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया खुली बैठक में सम्पन्न की गई है सबसे ऊँची बोली लगाने बाले योगेश शर्मा को पैंठ बाजार व आरओ प्लांट का ठेका 1 वर्ष के लिए दिया गया है l

जानकारी के मुताबिक 1अप्रैल 2023 से कस्बा चंडौस की पैठ में व्यापारियों के दुकानों और खोखों के किराए में वृद्धि होगी। चंडौस की पैठ से आस पास के गांव के छोटे रोजगार को मिलेगा बढ़ावा । खुले बाजार से महंगी सब्जी, फल खरीदने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी। आपको बता दें 2022-2023 में भी पैठ का ठेका योगेश शर्मा को ही मिला था इस बार भी योगेश शर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री भोगीराम शर्मा ने सबसे ऊँची बोली 11 लाख 50 हजार लगाकर पैंठ बाजार का ठेका अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here