संवाददाता: अतुल शर्मा (साउथ दिल्ली )

गुरुवार 16 मार्च 2023 ,साउथ दिल्ली के आर्य ऑडिटोरियम ईस्ट ऑफ कैलाश में अग्रवाल सभा ईस्ट ऑफ कैलाश के आयोजन से श्री खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या आयोजित की गई। जिसमें अग्रवाल समाज और ब्राह्मण समाज के लोगो ने तो आनंद लिया ही साथ साथ विशेष अतिथि के तौर पर श्रीमती मीनाक्षी लेखी, एमपी बीजेपी (मंत्री लोक सभा), श्रीमती शिखा राय, क्षेत्र सलाहकार भाजपा (स्थायी समिति अध्यक्ष), श्री रमेश बिधूड़ी सांसद , आतिशी ( शिक्षा मंत्री, आम आदमी पार्टी ) भी मौजूद रहे।


आपको बता दें खाटू श्याम बाबा का दरबार के फूलों से सजाकर छप्पन भोग की झांकी लगाई गई। इस अवसर पर भजन गायक कलाकारों ने एक से एक बढ़कर भजन सुनाया जिस पर श्रोता व श्याम बाबा के भक्त झूमते नजर आए। इस खास भजन संध्या में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री के.के मित्तल का विशेष योगदान रहा साथ ही इस भजन संध्या में ब्राह्मण सभा के लोगो को भी बुलाया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश व सरस्वती वंदना से किया गया।
भजन संध्या में भजन इतने मन मुग्ध करने वाले थे जिसे सुनकर श्रोताओं को तालियों बजाने को मजबूर कर दिया । गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने कीर्तन किया।

महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोविड 19 के केस।

दिल्ली मेट्रो में इंस्टा रील, और डांस वीडियो बनाने पर पाबंदी लागू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here