संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय ( अलीगढ़ )

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष वीरकरन फौजी के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर में पंचायत की । पंचायत में निजी नलकूपों पर मीटर लगाए जाने का विरोध किया गया और विधुत विभाग के अधिकारियों से इस पर लिखित आश्वासन की मांग की गई।

विद्युत विभाग के अधिकारी के धरना स्थल पर न पहुंचने से कार्यकर्ता नाराज हो गए और उन्होंने कोतवाली का घेराव किया , बाद में अधीक्षण अभियंता और उपखंड अधिकारी के आने पर किसान शांत हुए । किसान नेता और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच करीब 2 घंटे वाद विवाद चला इस दौरान विद्युत विभाग में कार्यरत स्थानीय लाइनमैन को हटाकर और दूसरे बिजलीघर से सम्बद्ध करने की मांग रखी गई।

पंचायत में गैय्यनपुर के किसान विजेंद्र शर्मा द्वारा पिछले 1 साल से बिजली का बिल ठीक ना होने पर 15 मार्च को आत्मदाह की घोषणा कर दी गई, जिसके बाद पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने किसानों की सभी मांगें स्वीकार करने की बात कही लंबे चले वाद विवाद में अधीक्षण अभियंता के आश्वासन पर किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here