संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय ( अलीगढ़ )
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष वीरकरन फौजी के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर में पंचायत की । पंचायत में निजी नलकूपों पर मीटर लगाए जाने का विरोध किया गया और विधुत विभाग के अधिकारियों से इस पर लिखित आश्वासन की मांग की गई।

विद्युत विभाग के अधिकारी के धरना स्थल पर न पहुंचने से कार्यकर्ता नाराज हो गए और उन्होंने कोतवाली का घेराव किया , बाद में अधीक्षण अभियंता और उपखंड अधिकारी के आने पर किसान शांत हुए । किसान नेता और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच करीब 2 घंटे वाद विवाद चला इस दौरान विद्युत विभाग में कार्यरत स्थानीय लाइनमैन को हटाकर और दूसरे बिजलीघर से सम्बद्ध करने की मांग रखी गई।

पंचायत में गैय्यनपुर के किसान विजेंद्र शर्मा द्वारा पिछले 1 साल से बिजली का बिल ठीक ना होने पर 15 मार्च को आत्मदाह की घोषणा कर दी गई, जिसके बाद पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने किसानों की सभी मांगें स्वीकार करने की बात कही लंबे चले वाद विवाद में अधीक्षण अभियंता के आश्वासन पर किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।