संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय ( अलीगढ़ )

नगर पंचायत चंडौस में कसेरू रोड स्थित पथवारी मंदिर में हुई चोरी में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा
दर्ज किया गया है।

नगर पंचायत चंडौस में कसेरु रोड स्थित प्राचीन पथवारी मंदिर में हुई चोरी के मामले में थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है l राजेंद्र शर्मा पुत्र राधाचरण भगत जी ने पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि 25 फरवरी को मंदिर के पुजारी आवश्यक कार्य के चलते बाहर गए हुए थे उनकी अनुपस्थित में वह मंदिर के ही एक कमरे में सो रहे थे l

रात के समय में अज्ञात चोर मंदिर में पीछे की तरफ से दाखिल हो गए और उनके कमरे का दरबाजा बाहर से बंद कर दिया l चोर दूसरे कमरे के गेट का कुंदा काट कर दानपात्र 4 चांदी के छत्र करीब 10 चांदी के सिक्के व देवी मां की प्रतिमा पर से सोने के कीमती आभूषण वस्त्र और बक्से में रखे तीन हजार रूपये सोने की एक नथ व एक जोड़ी सोने के कुंडल सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए l

इंस्पेक्टर महेश गौतम ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here