संवाददाता: नितिका शर्मा ( दिल्ली)

पूर्वी दिल्ली: मार्शल आर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक बार फिर से मार्शल आर्ट बेल्ट एग्जामिनेशन को आयोजित किया जो कि राजधानी दिल्ली के डियर पार्क में 18 दिसंबर 2022 से 21 फरवरी 2023 तक रहा जिसके अंतर्गत 4 साल से लेकर 35 साल तक के छात्रों ने हिस्सेदारी ली जिसके अंदर 5 फीट की हाई जंप, ब्रेकिंग ,ब्रेकिंग जिसके अंदर जलती हुई सीमेंट की चादरों को अपनी पीठ से तोड़ना , जलते हुए मटको को अपने मुक्को से तोड़ना , हथियारों को सही से चलाना सिखाया ।

सीमेंट की सिल्ली को अपने हाथों से तोड़ना जेसी तकनीक उसमें शामिल थी| आपको साथ ही बता दें कि यह सभी एक्टिविटी दिल्ली पुलिस की निगरानी में की गई साथ ही जिसमें सभी तरह की मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध थी|


मार्शल आर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोच पूरन चौहान और जनरल सेक्रेटरी मंजू चौहान से लाइव न्यूज़ 100 की बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि लाखों छात्रों ने उनके फेडरेशन से मार्शल आर्ट सीखकर एक बेहतर मुकाम हासिल किया है।

इस बार के मार्शल आर्ट बेल्ट एग्जामिनेशन में कुल 29 छात्र थे जिन्होंने बड़े जोश और साहस के साथ इस एग्जामिनेशन को पास किया और मार्शल आर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोच पूरन चौहान ने बड़े ही उल्लास के साथ सभी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया और उन्हें येलो, ग्रीन, रेडब्लैक और ब्लैक बेल्ट से नवाजा साथ ही उन्हें सर्टिफिकेट दिए जिससे वह आगे भविष्य में लाभ उठा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here