संवाददाता: अब्दुल बासित, ब्यूरो चीफ, लाइव न्यूज100 ( दिल्ली/एनसीआर)
मदरसा तजवीदुल क़ुरआन रहमानी चौक गली नंबर 9 वज़ीराबाद (दिल्ली 84) में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा संपन्न हो चुकी है.
मदरसा आयोजक ने छात्रों के मूल्यांकन के लिए सर्वश्रेष्ठ अनुभवी परीक्षकों का चयन किया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौलाना सलमान क़ासमी इमाम खतीब उंची मस्जिद बल्ली मारन दिल्ली, मुफ्ती मुहम्मद अब्बास कैरानवी, संस्थापक (एम , ऎ , जे ,एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट) कारी आलमगीर साहिब नायब इमाम इक़रा मस्जिद गली नंबर 9 वजीराबाद दिल्ली को आमंत्रित किया।

छात्रों का मूल्यांकन करने के बाद सभी परीक्षकों ने पढ़ाई पर संतोष व्यक्त किया और संस्थान के विकास के लिए ईश्वर से गुहार लगाई, साथ ही शिक्षकों की मेहनत और श्रेष्ठ (कारी मुहम्मद वसीम कासमी) के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी छोटी सी उम्र में संस्था विद्यार्थियों के बीच एक नया दीया जला रही है, जो उज्ज्वल भविष्य का पथप्रदर्शक है।
इस अवसर पर क़ारी अब्दुल रहमान फलाही ने आदरणीय कारी मुहम्मद वसीम साहब कासमी के संरक्षण में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा समीक्षा के दौरान आभार व्यक्त किया.दौराने जायजा मुफ्ती मोहम्मद जहांगीर कासमी उस्ताज शोबाए तहफीजुल कुरान मदरसा तजवीदूल कुरान हाफिज उसामा ओर इलाकाई अहले इल्म शक्सियात मोजूद रहे !
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।