संवाददाता: शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)

उतर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चण्डौस में अधिशासी अधिकारी सुचेता अरोरा महोदया के द्वारा स्वच्छ ढाबा अभियान चलाया गया।

इस कार्यक्रम में अरविंद कुमार कोर्डिनेटर द्वारा साफ सफाई करवाई गई , साथ ही आपको बता दे उन्होंने कहा ग्राहकों के लिए किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिये।

भोजन के लिए डस्टबिन का उपयोग करें सूखा कचरा गीला कचरा अलग अलग डालें पॉलिथीन का उपयोग ना करें इस सब के बारे में होटल प्रबंधक A 1 ढाबा को विस्तार से जागरूक किया गया।

इस मौके पर लिपिक लेखाकार धर्मेंद्र सिंह राणा, सुल्तान सिंह,योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here