संवाददाता: अब्दुल बासित ,ब्यूरो चीफ ,Live News 100

गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस द्वारा आज पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार स्थित एस . एस. एस . स्टूडियो में पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के 98वें जन्मदिन के अवसर पर सुरों के सरताज नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस के संचालक श्री शफीक ऊर रहमान ने अपने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पार्श्व गायक रफी साहब के 98वें जन्मदिन पर उनके सुरीले नगमों द्वारा उन्हें याद किया गया ।

इस मौके पर मोहम्मद रफी फेम गायक पवन शर्मा, उस्ताद जुनेद खान तथा सरताज आलम, अशोक लुहेरा, सोनू चंदेल, के अलावा तबस्सुम अंसारी, विष्णु देव, एमानुएल फ्रैंक, मेघा भारद्वाज ने भी अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे श्री विनोद कुमार बाबूकर ने इस कार्यक्रम में शिरकत कर रफी साहब के नगमों को सुन कर उन का आनंद लिया। इस दौरान श्री प्रभात कुमार मिश्रा, श्री धर्मेन्द्र तोमर, आदित्या वर्मा जलज, श्री प्रेम हंस, श्री जीत पाल शर्मा , श्री सैफ अली बदायुनी , श्री रवि कसाना, श्रीमती सीमा डोगरा एवम श्री बल्लू त्यागी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। वैसे तो शफीक ऊर रहमान पिछले 25 वर्षों से टी. वी. सीरियल व फिल्मों के छेत्र में भी कार्यरत है ।

इस वर्ष शफीक ऊर रहमान ने गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस के नाम से एक नया बैनर बनाया हैं।गीत संगीत के इस रंगारंग कार्यक्रम में श्री देवेंद्र ठाकुर और अजीत कश्यप, सुषमा रानी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here