संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय( अलीगढ़)
नगर पंचायत चंदौस पर एक शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में श्री सतीश गौतम जी सांसद अलीगढ़ व श्री अनूप प्रधान जी राजस्व मंत्री राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश ने विकास योजनाओं का शिलान्यास किया इस दौरान राजस्व मंत्री अनूप प्रधान ने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद नगर पंचायत क्षेत्र के लिए मिलने वाली नगदी कई गुना बढ़ी है जिसके चलते नगर पंचायत क्षेत्र में विकास की रफ्तार भी बढ़ गई है ।

भाजपा और भाजपा के जनप्रतिनिधियों की नीति हमेशा जनता के हित में रही है अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम जी ने कहा भाजपा ने हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने का कार्य किया है और इसी का नतीजा है कि ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में गिना जाने वाला चंडौस आज विकास की पटरी पर बहुत तेजी से दौड़ रहा है।

इसलिए चुनाव में प्रत्याशी पर ध्यान ना देकर कमल का निशान को ही दबाएं इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रेशम पाल सिंह ,जिला पंचायत सदस्य बंटी चौधरी, नगर निकाय प्रभारी मधु मिश्रा ,राज्य महिला आयोग सदस्य मीना कुमारी, डॉ धर्मवीर सिंह चौहान ,अनिल गुप्ता डॉक्टर अनंगपाल सिंह चौहान , अनुराग ठाकुर ,मलखान सिंह, जयदेव ,जय शर्मा ,चांद प्रधान आदि समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
