संवाददाता: अब्दुल बासित ब्यूरो चीफ (दिल्ली/एनसीआर)

आज अमरलता सांगवान ने संगम विहार दिल्ली मे अपने ऑफिस का इनॉग्रेशन किया।

अमरलता सांगवान को बीजेपी ने वार्ड 11 से अपना प्रतिनिधि चुना है ,डगर कठिन है परन्तु अमरलता यहाँ की पूर्व पार्षद रहीं है और उन्हें यहाँ काम करने का तजुर्बा भी है अमरलता सांगवान का कहना है की केजरीवाल सरकार ने हमेशा झूठ का सहारा लिया है और ये भी उनका चुनावी जुमला है की वे कूड़े के पहाड़ को कम कर देंगे ,पूर्व मे अमरलता ने अपने वार्ड को कूड़ा मुक्त करने के लिए कई कॉम्पेक्टर मशीन लगवाई हैं इलाके को अच्छे पार्क दिए हैं ,एक ओपन जिम भी लगवाया है। हमारा फिर भी कहना है कि टक्कर ज़बरदस्त है और आने वाला वक़्त ही बताएगा की कौन यहाँ से प्रतिनिधि चुना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here