संवाददाता: अब्दुल बासित (ब्यूरो चीफ – दिल्ली/एनसीआर )
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के सहयोग से उत्तर-पूर्वी लोकसभा के सांसद मनोज तिवारी के द्वारा घोंडा विधायक अजय महावर ने भजनपुरा के बी-ब्लॉक में IGL की PNG लाइन का शुभारंभ किया। घोंडा विधानसभा वासियों की लंबे समय से मांग थी की उनके घरों में भी PNG लाइन द्वारा गैस प्राप्त हो, जिसका इस्तेमाल वे अपनी घरेलू रसोई में कर सकें।

घोंडा विधायक अजय महावर ने इस बात को संज्ञान मे लेकर उत्तर-पूर्वी लोकसभा के सांसद मनोज तिवारी जी के सहयोग से पाइप नेचुरल गैस का सर्वे के कार्य को 2 वर्ष पूर्व ही शुरू कराया था, जिसमें 8,380 आवेदन प्राप्त हुए। यह आवेदन भजनपुरा के ए-ब्लॉक, बी-ब्लॉक, सी-ब्लॉक और डी-ब्लॉक है।
8,380 आवेदनों में से 5000 आवेदकों के यहां PNG हेतु IGL के मीटर लगा दिए गए। आज भजनपुरा के बी-ब्लॉक में लगभग 400 घरों की गैस को PNG युक्ति सांसद मनोज तिवारी के माध्यम से विधायक अजय महावर ने करवाया। इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा गली नंबर 6 बी-ब्लॉक, भजनपुरा से PNG लाइन का शुभारंभ किया है। 8380 आवेदनों में से 5000 आवेदकों के यहां पीएनजी गैस की लाइने बिछा दी गई हैं।
सांसद मनोज तिवारी ने लगभग 400 घरों में PNG की शुरुआत कर की,अगले 2-3 महीनों में सभी 5,000 घरों में पाइप नेचुरल गैस को शुरू कर दिया जायेगा। विधायक अजय महावर ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी व सांसद मनोज तिवारी का क्षेत्र वासियों की तरफ से धन्यवाद किया। महावर ने कहा कि मेरी विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने बार-बार आकर मुझसे पीएनजी लाइन बिछाए जाने को लेकर निवेदन किया व आग्रह पत्र दिए।
2 साल पूर्व ही मैंने सांसद मनोज तिवारी जी से PNG लाइन को लेकर चर्चा आरंभ की। अजय महार ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी जी, सांसद मनोज तिवारी के सहयोग से अपनी घोंडा विधानसभा में 8,000 घरों से ज्यादा को अगले 2-3 महीनों में PNG युक्त होने की बात की। जिन इलाकों में अभी आईजीएल द्वारा लाइन बिछाए जाने का कार्य शुरू नहीं हुआ है उनमें भी जल्द ही इस कार्य को शुरू कराया जाएगा। महावर का लक्ष्य है की उनकी गोंडा विधानसभा में सभी घर PNG युक्त हों। बी-ब्लॉक, भजनपुरा वासियों को अजय महावर ने बधाई दी व IGL के अधिकारी दिलीप कपूर व कौशल अशोलिया का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर साथ में मोहन गोयल, हरीश शर्मा, अर्जुन गुप्ता, दिनेश धामा, पूनम चौहान, दिनेश अच्छवान, यू. के. चौधरी, रामराज तिवारी, भुवनेश सिंघल, बी.सी. वशिष्ठ, गंगाधर शर्मा, संजय गुप्ता, मूल चंद गुप्ता, राकेश देवल, सुंदर लोहिया व अनेक साथी साथ रहे।
- दशकों तक हंसाने वाले फैमस एक्टर जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।
- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ कोतवाली थाने के अंदर ही दरोगा ने चलाई गोली, हुआ बड़ा हादसा ।
- गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा द परफेक्ट इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन।
- दिल्ली के डॉक्टर को क्लिनिक में मरीज़ बनकर आए लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख रंगदारी।
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न